मैहर # महिलाओं से आजीविका ब्लाक प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोला,

 मैहर # महिलाओं से आजीविका ब्लाक प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोला,
SET News:

मैहर जिले में इन दिनों स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, महिलाओं का आरोप है कि खाद्य विभाग से सांठगांठ बिठाकर खरीदी केंद्र और शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आवंटन में सप्तेंद्र मिश्रा ने महिलाओं को ठगा है।जानकारी के अनुसार स्व सहायता समूह की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के खाते से लोन निकलवाया गया कही महिलाओं ने गहने गहन रखवाए गए और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम सप्तेंद्र मिश्रा ने महिलाओं को खरीदी केंद्र और शासकीय उचित मूल्य की दुकान दिलाने के नाम पर लाखो रुपए लिए है,जिसकी शिकायत महिलाओं ने शपथ पत्र सहित जिला कलेक्टर मैहर को सौंपी है।धीरे धीरे महिलाओं का समूह एकत्रित होते जा रहा है,सूत्रों का दाबा है कि उक्त व्यक्ति ने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर करीब 10 लाख रुपए की रिश्वत ली है! जिन्हे खरीदी केंद्र मिला है जिन्हे शासकीय उचित मूल्य की दुकान मिली है और जो लेने के इच्छुक थे आवेदन किए थे सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं से पैसे लेने का दायित्व सप्तेंद्र ने संभाला है, जिनके कार्य पैसे देने के बाद नही हुआ उन्होंने अब मोर्चा खोल दिया है वही जो रकम ज्यादा दिए उनकी सांठगांठ सप्तेंद्र द्वारा बनवा दी गई,उच्च स्तर में मामले की अगर जांच हो तो करीब 4माह के अंदर कई लाख का रिश्वत कांड बाहर आ जायेगा| आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्टर श्री मती रानी बाटड़ कों पत्र लिखकर दोषी ब्लाक प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।

jabalpur reporter

Related post