मैहर # बेमौसम बारिश से कई गेंहू खरीदी केंद्रों में रखा हजारों कुंटल गेहूं भीगा

 मैहर # बेमौसम बारिश से कई गेंहू खरीदी केंद्रों में रखा हजारों कुंटल गेहूं भीगा
SET News:

मैहर, राजकुमार रजक। मैहर जिले में बेमौसम झमाझम बारिश, तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश, लोगो को गर्मी से मिली राहत, जिले के कई गेंहू खरीदी केंद्रों में रखा हजारों कुंटल गेहूं भीगा,किसानो के लिए आफ़त की बारिश,समय मे गेंहू का उठाव नही होने और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी बारिश से अनाज को बचाने के लिए नही थी कोई भी व्यवस्था,समिति प्रबंधकों की लापरवाही से भीगा गेंहू।

setnews desk

Related post