मैहर # कलेक्टर के आदेश के बाद भी आरटीआई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई

 मैहर # कलेक्टर के आदेश के बाद भी आरटीआई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई
SET News:

मैहर, राजकुमार रजक। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश बाद भी आरटीआई में जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गईहै। एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, मैहर कलेक्टर ने लिखित में एसडीएम मैहर को निर्देशित किया था नियानुसार जानकारी अवगत कराना सुनिश्चित करें,आरटीआई के संबंध में आवेदनकर्ता के पास कोई पत्राचार भी नहीं हुआ और न ही जानकारी उपलब्ध करवाई गई, वही एक लिखित शिकायत 15/04/2024 को होती है उसमे 16/04/2024 को थाना प्रभारी को एसडीएम मैहर द्वारा जांच के निर्देशित कर दिया जाता है। लेकिन जिला कलेक्टर मैहर के आरटीआई आवेदन संलग्न सहित दिए निर्देश पर अमल हुआ या नहीं इससे आवेदनकर्ता आज भी अनिभिज्ञ है।

setnews desk

Related post