मैहर # अक्षत पाण्डेय की उपलब्धि से मैहर गौरवान्वित हुआ: श्रीकान्त चतुर्वेदी

 मैहर # अक्षत पाण्डेय की उपलब्धि से मैहर गौरवान्वित हुआ: श्रीकान्त चतुर्वेदी
SET News:

मैहर, राजकुमार रजक। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने जिले में निवासरत अक्षत पाण्डेय को यूपीएससी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर आईएफएस कैडर में 29वीं रैंक हासिल करने पर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मैहर निवासी अक्षत पाण्डेय के पिता राजेश पाण्डेय जनसंपर्क संचालनालय भोपाल में जनसंपर्क अधिकारी हैं, तथा उनकी माता ऋतु पाण्डेय ग्रहणी है।

अक्षत पाण्डेय द्वारा आईएफएस कैडर में आल इंडिया लेबल पर २९ वां स्थान प्राप्त कर मैहर जिले का नाम रोशन करने पर मैहर विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी, सतीश मिश्रा, आदित्य नारायण शुक्ला, कमलेश सुहाने, विश्वनाथ चौरसिया, विनोद चौरसिया, सूर्य प्रकाश चौरसिया, दिलीप त्रिपाठी, सनत गौतम, अशोक चौबे, रामनिवास उरमलिया, कुलदीप तिवारी संतोष सोनी सहित नगर के प्रबुद्धजनों, पत्रकारो ने अक्षत और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अक्षत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

setnews desk

Related post