जबलपुर # खतरनाक सांप के डसने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

 जबलपुर # खतरनाक सांप के डसने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत
SET News:

मंडला,जिले के निवास थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत सुखरी संग्रामपुर के पोषक ग्राम खरखरा के स्कूल टोला में सर्प दंश से दो सगी बहनों की मौत हो गई हैं।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खर खरा के स्कूल टोला में रात्रि में परिवार के साथ खाना खाकर बालिका परी पिता कृपाल कुड़ापे उम्र 8 वर्ष ओर नव्या कुड़ापे, पिता कृपाल उम्र 12 वर्ष अपने घर पर अपने पिता ,माता ,अपने भाई ओर बड़ी बहिन के साथ सो रही थी,तभी रात्रि में चार फिट लंबे जहरीले सर्प ने ने आकर नव्या और परी के पैर में काट दिया।

दोनों बहनों को कोई एहसास नही हुआ।

अचानक कुछ घंटों बाद एक के बाद एक दोनो बहिनों को उलटी होने लगी तभी बालिकाओं के पिता जब उठे और देखा की पास में ही जहरीला साप लगभग चार फुट लंबा बैठा हुआ था।

सबसे पहले बालिकाओं के पिता ने लाठी से साप को मारा इसके बाद निजी वाहन से आनन फानन ने निवास सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु तब तक देर हो चुकी थी।

यहां के चिकित्सक ने परी को मृत घोषित कर दिया जबकि नव्या की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया वही बताया गया की नव्या ने भी रास्ते में दम तोड दिया हैं। जहा मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर रही है,जहा मेडिकल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया हैं।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post