मैहर # जिला न्यायाधीश द्वारा जैल का किया निरीक्षण

 मैहर # जिला न्यायाधीश द्वारा जैल का किया निरीक्षण
SET News:

मैहर।आज प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव द्वारा मैहर जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल के बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधा भोजन, पानी और स्वास्थ व्यवस्था उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली गई। जहा बंदियों द्वारा जेल की बेहतर व्यवस्था सुविधा के बारे में निरीक्षक को बताया ही जेल के बंदियों ने परिजनों से मुलाकात व्यवस्था को बेहतर बताया। इस दौरान ए डी जे सतना श्री अजय प्रताप सिंह यादव, सचिव मनीष जेलानी, जिला रजिस्टार, मैहर जेलर रामजी त्रिपाठी उपस्थित रहे।

jabalpur reporter

Related post