जबलपुर # विक्टोरिया अस्पताल में टीबी की दवाईयॉ नहीं,आयोग ने संज्ञान लेकर किया जवाब तलब

 जबलपुर # विक्टोरिया अस्पताल में टीबी की दवाईयॉ नहीं,आयोग ने संज्ञान लेकर किया जवाब तलब
SET News:

जबलपुर। शहर के विक्टोरिया जिला अस्पताल में टीबी के मरीजों के लिये दवाईया उपलब्ध नहीं होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के दवा भंडार में दवाईयां नहीं होने के कारण टीबी के पीड़ित मरीजों को महीनों से दवा नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में टीबी मरीजों के लिये दवा की कमी से एवं दवाईयों में गैप करके लेेने से उनकी समस्या और बढ़ रही है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, आयुक्त/संचालक स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. शासन संचालनालय भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post