जबलपुर # टाइगर ने किया हमला 2 ग्रामीण हुए घायल

जबलपुर, उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के पनपथा बफर जोन में आज सुबह बाघ के हमले से 2 ग्रामीण घायल हो गए। जहा एक को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है,बाघ के हमले से घायल नरोत्तम सिंह,रघुवीर सिंह पत्ता तोड़ रहे थे,
तभी नाले में छिपे टाइगर ने मेरे साथी रघुवीर सिंह पिता रमेश सिंह पर हमला कर दिया। साथी पर बाघ ने जैसे हमला किया तो लाठी लेकर दौड़ा टाईगर ने मेरे साथी को छोड़कर मुझ पर हमला कर दिया।और मुझे भी घायल कर दिया। आवाज सुनकर साथी भी दौड़े तभी टाईगर हमे छोड़कर भाग गया।
वही दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है। जिसमे रघुवीर सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 40 निवासी सुखदास को प्राथमिक इलाज के बाद में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है वही नरोत्तम का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज साथ जबलपुर