जबलपुर # पुणे का हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामला,बिगडै़ल रईस जादे द्वारा टक्कर मारने से हुई थी अश्वनी और उसके दोस्त की मौत

Oplus_131072
जबलपुर -पुणे का हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामला,बिगडै़ल रईस जादे द्वारा टक्कर मारने से हुई थी अश्वनी और उसके दोस्त की मौत,हादसे को अंजाम देने वाले बिल्डर के बेटे को जमानत दिए जाने का अश्वनी के परिवार ने जताया विरोध,परिवार ने की हादसे को अंजाम देने वाले नाबालिग पर कड़ी कार्यवाही की मांग,मृतका अश्वनी कोष्टा के परिवार वाले हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए हैं तैयार,जबलपुर की रहने वाली थी मृतका अश्विनी कोष्टा,सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी जबलपुर की रहने वाली आशी उर्फ अश्विनी कोष्टा, 2 साल से पुणे में रहकर जॉब कर रही थी अश्विनी,हादसे में अश्वनी की मौत की खबर पाकर परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,जबलपुर लाई जा रही है अश्विनी की डेड बॉडी,पुणे से सड़क मार्ग के जरिए जबलपुर लाया जा रहा है शव,25 साल की अश्विनी घर में थी सबकी चहेती,मृतका अश्वनी का भाई भी बेंगलुरु की कंपनी में करता है काम,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर