जबलपुर #पेट्रोल पम्पों पर बिना फिलिंग और एक्सपायरी डेट के लगे अग्निशमन यंत्र,कलेक्टर कार्यवाही कर प्रतिवेदन दें-आयो

 जबलपुर #पेट्रोल पम्पों पर बिना फिलिंग और एक्सपायरी डेट के लगे अग्निशमन यंत्र,कलेक्टर कार्यवाही कर प्रतिवेदन दें-आयो
SET News:

जबलपुर। जिले के अधिकतर पेट्रोल पम्पो पर लगे अग्निशमन यन्त्र सिर्फ दिखावे का केंद्र बन कर रह गये है। इन यंत्रों में न ही रिफिलिंग डेट है और न ही एक्सपायरी डेट डली हुई है। भविष्य में यदि कोई घटना घटित होती है तो यह यंत्र काम ही नहीं करेगें। इस तरह के बिना एक्सपायरी डेट के यंत्र पेट्रोल पम्पों पर लगे होने से वहां आने वाले नागरिकों एवं कर्मचारियों को जान का खतरा बना हुआ है। वैसे भी इस भीषण गर्मी में आग लगने की संभावनाए ज्यादा रहती हैं। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच करकार की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ जबलपुर के साथ

jabalpur reporter

Related post