जबलपुर # पेड़ की मोटी डगाल गिरने से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत,

जबलपुर -पेड़ की मोटी डगाल गिरने से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत,डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाने में पदस्थ था ASI संतोष सिंह बनाफर,गाड़ासरई थाना इलाके में पेड़ कटाई के दौरान लगी थी ड्यूटी,डिंडोरी से लाकर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसी को कराया गया था भर्ती,इलाज के दौरान ASI की जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मौत,बीती रात तेज आंधी तूफान के चलते कार के ऊपर गिरा था भारी भरकम पेड़,नगर निगम की मशीनों के द्वारा पेड़ की कटाई के दौरान ASI पर जाकर गिरी थी मोटी डगाल,सिर पर डगाल गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए थे ASI संतोष सिंह
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर