जबलपुर # अज्ञात बदमाशों ने युवक को राड मार कर उतारा मौत के घाट, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

जबलपुर के विजयनगर थाना अंतर्गत युवक की राड मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां घायल हुए युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया जहां मेडिकल अस्पताल पहुंचे युवक को डॉक्टर ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, जहां घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है, जानकारी के अनुसार विजयनगर थाने के पास हीरा स्वीट दुकान के पास ही पान के टपरे में युवक अपने दोस्त से आपस में बात कर रहा था। तभी मृतक राहुल ठाकुर को अज्ञात युवाको ने राहुल ठाकुर पर पीछे से हमला कर दिया जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई जहां घायल हुए राहुल को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में युवक को मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है!
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,