जबलपुर # पत्नी को जमीन पर गिराकर पति ने बेरहमी से रेता गला,लहूलुहान हालत में थाने पहुंची घायल महिला का वीडियो आया सामने

 जबलपुर # पत्नी को जमीन पर गिराकर पति ने बेरहमी से रेता गला,लहूलुहान हालत में थाने पहुंची घायल महिला का वीडियो आया सामने
SET News:

जबलपुर में पत्नी को जमीन पर गिराकर पति ने बेरहमी से रेता गला,खून से लथपथ घायल हालत में पुलिस थाने पहुंचकर महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट,लहूलुहान हालत में थाने पहुंची घायल महिला का वीडियो आया सामने,रांझी थाना क्षेत्र के गोकलपुर इलाके में हुई वारदात,पत्नी रोशनी अहिरवार का बेरहमी से गला रेतने के बाद पति भारत जाटव हुआ फरार,अपनी ननद सोनम जाटव के साथ डॉक्टर के पास जा रही थी रौशनी अहिरवार,गोकलपुर के चौधरी मोहल्ले के पास पहुंचते ही पति ने पीछे से आकर किया जानलेवा हमला,चरित्र संदेह को लेकर हत्या की नीयत से हमले की जताई जा रही आशंका,खून से लथपथ घायल महिला को पुलिस थाने से इलाज के लिए भेजा गया रांझी सिविल अस्पताल,वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति भारत जाटव की तलाश में जुटी पुलिस,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए शॉर्ट न्यूज़ के साथ जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post