जबलपुर # तलवारबाजी कर इलाके में दहशत फैलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक अभी भी फरार

जबलपुर, सुनील सेन। मध्यप्रदेश में जिला जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अभी फरार ही चल रहा है।
गढ़ा थान क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शक्ति नगर चौपाटी के पास 19 अप्रैल 2024 को राजा विश्वकर्मा नाम के युवक पर पुराने विवाद के चलते 6 बदमाशों ने तलवार बाजी करते हुए युवक पर हमला किया था। जहां आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस पूरे मामले में सीसीटीव्ही के फुटेज बरामद करने के बाद से घटना की विवेचना कर रही है। जॉच के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य एक फरार मुख्य आरोपी की पुलिस बड़ी सरगर्मी से तलास कर रही है।