जबलपुर # मजदूर की बेरहम पिटाई का वीडियो आया सामने

 जबलपुर # मजदूर की बेरहम पिटाई का वीडियो आया सामने
SET News:

 

जबलपुर में एक व्यक्ति के आंखों में पहले मिर्च पाउडर डाला और फिरउसके साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट का यह वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है जो कि अभी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ताजू की बात तो यह है कि जो व्यक्ति मारपीट कर रहा था उसे स्थानीय लोगों ने पड़कर कोतवाली थाना पुलिस को सौप इसके बावजूद भी पुलिस ने बिना कुछ कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही छोड़ दिया। इतना ही नहीं घायल व्यक्ति का मुलायजा भी नहीं करवाया।

घटना कोतवाली थाना अंतर्गत तिलक भूमि तलैया में शिव मंदिर परिसर की हैं। जहां एक व्यक्ति के साथ आंखों में मिर्च डालकर बेरहमी से मारपीट की गई। मौके पर मंदिर परिसर में पूजन करने वाले व्यक्ति ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी एवं क्षेत्रीय नागरिक सुभाष विश्वकर्मा की मदद से व्यक्ति को बचाया एवं पीटने वाले व्यक्ति को सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

क्षेत्रीय नागरिक सुभाष विश्वकर्मा के अनुसार यदि उस व्यक्ति को बचाया नहीं जाता तो उसे गंभीर चोट लग सकती थी।

घायल व्यक्ति के चेहरे पर सूजन एवं मुंह से खून निकल रहा था मौके पर पड़ी लाल मिर्च एवं खून उक्त घटना की सत्यता बयां करते है। पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया। एवं घायल का मुलाहिजा कराना आवश्यक नहीं समझा। यह घटना शराबखोरी के चलते हुई।

पीड़ित को लगी चोटों के चलते यदि कोई बड़ा हादसा हो जाये तो जिम्मेदार कौन है। मंदिर परिसर में शराबियों का यह आतंक वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

घटना को लेकर CSP रितेश सिंह का कहना हैं घटना की जानकारी मिली हैं। विवाद की वजह पता की जा रहीं हैं। CSP का कहना हैं थाना प्रभारी से जानकारी ली जा रहीं हैं, बिना कार्रवाई के कैसे आखिर मारपीट करने वाले को छोड़ दिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post