जबलपुर # डिंडोरी से जबलपुर आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, बस में बैठे यात्री हुए घायल,,

जबलपुर में सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे डिंडोरी से जबलपुर तरफ आ रही एक यात्री बस पड़रिया के पास पलट गई। घटना में 21 यात्री घायल हुए है, जिसमें कि 7 लोगों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है,वही 14 यात्री सामान्य घायल हुए है, जिन्हें उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़रिया में इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुडंम थाना पुलिस ने बस क्रमांक MP20PA 0864 को जब्त कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण हासदा हुआ है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर,