जबलपुर # बदमाशो ने युवक के हाथ पैर बढ़कर अर्धनग्न कर के पीटा, गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया बाजार, वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में डालकर किया वायरल

 जबलपुर # बदमाशो ने युवक के हाथ पैर बढ़कर अर्धनग्न कर के पीटा, गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया बाजार, वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में डालकर किया वायरल
SET News:

तिलवारा थाना अंतर्गत रमनगरा इलाके में बदमाशो ने युवक के हाथ पैर बढ़कर अर्धनग्न कर के पीटा video

गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया बाजार, वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में डालकर किया वायरल

जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत रमनगरा इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले युवक से पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर दी बदमाशों द्वारा मारपीट करने के वीडियो भी प्रकाश में आए हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है अजय चक्रवर्ती राकेश चक्रवर्ती और राजेश चक्रवर्ती अपने साथियों के साथ किस तरह अंकित बर्मन को अर्धनग्न करके उसके हाथ पांव बंधे हैं और बेरहमी से उसकी पिटाई बदमाश कर रहे हैं पीड़ितों का कहना है कि पूर्व में भी उनके द्वारा इसी प्रकार से विवाद उनके साथ किया गया है जब वह अपनी चाय नाश्ते की दुकान चलाता था उसे समय भी यह बदमाश जाकर दुकान में मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर चुके हैं जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा थाने में दर्ज कराई थी परंतु खाने में उनकी किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हुए और दोबारा उनके द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया

jabalpur reporter

Related post