जबलपुर # खौफ का तांडव, तलवार लेकर महिला के घर में घुसकर बदमाश ने की तोड़फोड़, देखिए लाइव वीडियो

जबलपुर में बदमाशों के लिए सबसे सेफ जोन बना तिलवारा थाने का इलाका, तिलवारा इलाके में तीन दिनों से लगातार खौफ का तांडव मचा रहे हैं बदमाशों की गैंग और उसके गुर्गे, तलवार लेकर महिला के घर में घुसकर बदमाश ने की तोड़फोड़ और लूट, घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही घर के बाहर रखी कार पर चढ़कर गाड़ी को किया चकनाचूर, रचित सोनी बताया जा रहा है लूट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी का नाम,तलवार लेकर महिला के घर में घुसने और कार पर तलवार से तोड़फोड़ करने की वारदात CCTV में हुई कैद,वीडियो में कार पर चढ़कर उस पर तलवार से वार करते हुए नजर आ रहा है आरोपी,आरोपी ने महिला के घर में भी की जबरदस्त तोड़फोड़ , रिपोर्ट लिखाने गई महिला की तिलवारा थाने में नहीं हुई सुनवाई,पीड़ित महिला रेखा सोंधिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर लगाई इंसाफ की गुहार,पीड़ित महिला का आरोप रिपोर्ट लिखने के नाम पर रात 3 बजे तक थाने में बैठा कर रखते हैं पुलिस वाले, फरियाद लेकर गई तो पुलिस अफसर करते हैं महिला के साथ मजाक,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर