जबलपुर # गैस सिलेंडर में लगी आग ने पूरे घर को जलाकर किया खाक,आग बुझाने के दौरान परिवार का सदस्य हुआ गंभीर रूप से घायल,

जबलपुर में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है, भीषण गर्मी के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, ताजा मामला तिलवारा थाना क्षेत्र के बड़ा पत्थर का है जहां चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई, परिजनों के मुताबिक गैस पाइप में लीकेज था जिससे गैस निकल रही थी और पलक झपकते ही आग लग गई, इस घटना में परिवार के बड़े बेटे पवन ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए जलता हुआ गैस सिलेंडर किचन से बाहर निकाला लेकिन तब तक दरवाजे की चौखट में आग लग गई जिसने कुछ देर में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पवन के हाथ और पैर भी आग में झुलस गए। परिवार के सदस्यों की माने तो आग से गृहस्थी का सामान, बेटी की शादी के लिए रखा दहेज और सोने चांदी के जेवर जलकर खाक हो चुके हैं।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर