जबलपुर # देर रात निकले कप्तान, अधीनस्थ हो गए हैरान

 जबलपुर # देर रात निकले कप्तान, अधीनस्थ हो गए हैरान
SET News:

 

जबलपुर ! देर रात निकले कप्तान, अधीनस्थ हो गए हैरान जी हां… हम बात कर रहे है संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर की जहा स्कूल संचालकों पर जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे पुलिस के मुखिया कप्तान आदित्य प्रताप सिंह देर रात ग्रामीण के पाटन और सिहोरा संभाग के मझौली इंद्राणा चौकी समेत कई थानों के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। कप्तान सिंह ने न सिर्फ थानों का रोजनामचा खंगाला बल्कि ड्यूटी में तैनात अफसरों से चर्चा करते हुए प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया! साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण, माफिया, मिलावटखाेरों, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। थानों के निरीक्षण उपरांत कप्तान खुद रात्रि गश्त का जायजा लेने सड़कों पर पैदल चल दिए। देर रात निकले कप्तान के निरीक्षण से घर पर बैठे एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पारुल शर्मा समेत अधीनस्थ हैरान हो गए!

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post