जबलपुर # कार में अचानक लगी भीषण आग, ग्रामीण क्षेत्र में फैली सनसनी, कार बनी आग का गोला

 जबलपुर # कार में अचानक लगी भीषण आग, ग्रामीण क्षेत्र में फैली सनसनी, कार बनी आग का गोला
SET News:

जबलपुर के पाटन में रिश्तेदारों को छोड़कर वापस अपने गांव आ रहें कृष्ण कुमार शर्मा की कार में अचानक ही भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से जलकर कृष्ण कुमार के सामने ही राख हो गई। हालांकि कार को जलते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर नाकाम हुए। जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार की कार में गैस किट लगी हुई थी। कार में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक पाटन थाना गुरु मोहल्ला में रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा के घर पर मंगलवार को सुहागले का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने रिश्तेदार की महिलाएं जो कि मनकेडी गांव के पास रहती हैं। कृष्ण कुमार महिलाओं को अपनी ईको कार से छोड़ने के लिए गए थे। वापस लौटकर जब अकेले आ रहें थे, उसी दौरान ग्राम डूडी के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो इंजन के पास से धुँआ निकलने लगा। कृष्ण कुमार ने कार रोकी और बाहर उतर आए, तभी अचानक ही कार ने भीषण आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी।

जिस समय कार में आग लगी थी, उस दौरान गांव में बिजली गुल थी। चारों तरफ अंधेरा था, सिर्फ आग में जल रहीं कार ही दिख रहीं थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद जब लाइट आई तो ग्रामीणों ने पाइप से कार तक पानी पहुंचाया पर तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। अच्छी बात यह हैं कि कार में उस समय आग नहीं लगी जब कृष्ण कुमार महिलाओं को छोड़ने जा रहें थे, नहीं तो बढ़ी घटना घट सकती थी। माना जा रहा हैं गैस किट से लीकेज के कारण यह हादसा हुआ है

सुनील सेन सेन न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बनी रही है सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post