जबलपुर # कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, अलीराज नायडू गैंग का सदस्य,ढाई महीने से फरार था,किशु तिवारी,

 जबलपुर # कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, अलीराज नायडू गैंग का सदस्य,ढाई महीने से फरार था,किशु तिवारी,
SET News:

जबलपुर में अपराधियों की धर पकड़ का सिलसिला लगातार जारी है पुलिस ने जबलपुर के कुख्यात अपराधी किशु तिवारी को गिरफ्तार किया है किशु तिवारी पर लार्डगंज थाने में 307 का मुकदमा कायम है और इसी अपराध के चलते वह पिछले ढाई महीने से फरार है किशु तिवारी बस स्टैंड के पास घूम रहा है पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर किशु तिवारी को गिरफ्तार किया पुलिस तिवारी की तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक बटन दार चाकू भी बरामद किया पुलिस का कहना है कि किस्सू तिवारी शहर का बदमाश किस्म का अपराधी है और इस पर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post