जबलपुर # अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर गढ़ा पुलिस की कार्यवाही

बदमाश फायर आम्सर् सहित आरोपी युवक पकड़ा गया, 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा बिना नम्बर की मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदाथार्े की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर बर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चैहान के मागर्दशर्न में थाना गढा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शारदा चैक मे केजीएन बाडी मेकसर् के पास एक लड़का जिसकी दाढी बढी हुई है, मटमैले रंग का शटर् पहने हुये काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर साइकिल लिए खड़ा है जो अपने कमर के पीछे दाहिने तरफ पेंट मे पिस्टल खौंसे कोई गंभीर घटना करने की नियत से खड़ा है सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई शारदा चैक के जीएन बाडी मेकसर् के बाजू में बताये हुलिये का एक लड़का बिना नंबर की काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर साइकल लिए खडा दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी मोटर साइकल स्टाटर् करने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम साहिल यादव उम्र 25 साल निवासी नया मोहल्ला बावली मोटू किराना के पास थाना ओमती बताया जो कमर के पीछे तरफ एक पिस्टल खोंसे मिला जिसे चैक करने पर पिस्टल की मैग्जीन मे 02 जिंदा कारतूस लोड होना पाये गये । आरोपी से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा बिना नंबर की काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर साइकल जप्त करते हुऐ आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही कर उक्त पिस्टल कहाॅ से और कैसे प्राप्त हुई के सम्बंध में पूछताछ जारी है, बही वहीं पुलिस ने पीयूष बेन को भी चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को फायर आम्सर् के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार आरक्षक संतोष, अश्वनी की सराहनीय भूमिका रही।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर