जबलपुर # घर से 500 मीटर की दूरी पर लापता बुजुर्ग महिला की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस कर रही है मामले की जांच

 जबलपुर # घर से 500 मीटर की दूरी पर लापता बुजुर्ग महिला की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस कर रही है मामले की जांच
SET News:

जबलपुर के चौधरी मोहल्ला में रहने वाली बुजुर्ग महिला गुरुवार की शाम को घर से अचानक ही लापता हो गई थी, जिसकी लाश दो शनिवार की सुबह उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर एक नाले में मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंक कर भाग गए है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के पहने हुए जेवरात भी शरीर से गायब है। जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए पाटन स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृत बुजुर्ग महिला का नाम सियाबाई है। महिला घर के बाहर से दो दिन पहले अचानक ही गायब हो गई थी, परिजनों ने उसे तलाश किया बाद में पाटन थाना पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दर्ज की। 

घर के बाहर से गायब हुई सिया बाई 30 मई की शाम को घर के बाहर बैठी हुई थी। अधिक उम्र होने के कारण वो चलने में भी असमर्थ थी। शाम को सियाबाई घर के बाहर से अचानक ही गायब हो गई। सिया बाई के दो बेटे है, जिन्होंने देर रात तक पाटन के आसपास उनकी तलाश की जब वह नहीं मिली तो देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी, इस दौरान शनिवार की सुबह सियाबाई के घर से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित नाले में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पाटन थाना पुलिस सहित मृतिका के दोनों बेटे मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपनी मां के रूप में की। मृतिका के बड़े बेटे मुन्ना लाल ने बताया कि रोजाना ही शाम को मां घर के बाहर बैठ जाया करती थी। 30 मई को भी घर के बाहर से अचानक वो जब गायब हो गई तो उन्हें तलाश किया गया बाद में फिर पुलिस को भी जानकारी दी गई। मृतिका के बेटे का कहना है कि उनके शरीर में सोने-चांदी के जेवर थे, जो कि गायब है। परिजनों ने आशंका जताई है कि हो सकता है जेवरात के कारण किसी ने उनकी हत्या कर दी हो, और शव को नाले में फेंक दिया हो। 

पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटीसियाबाई के परिवार वालों का कहना है कि जिस समय वो गायब हुई थी, उस दौरान दो लड़के उनके पास में बैठे हुए थे। दोनों लड़के कौन है, इसकी जानकारी नहीं है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया दिया है। पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य का कहना है कि महिला का शव पानी में रहने के कारण डिकम्पोज हो गया है। यह बता पाना भी मुश्किल है, कि सियाबाई की मौत का कारण क्या है। परिजनों के मुताबिक उनके शरीर से कुछ जेवरात गायब है, जिसकी भी जांच की जा रही है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर

 

 

jabalpur reporter

Related post