जबलपुर # आईपीएल के सट्टे का पैसा नहीं देने पर हुआ खूनी संघर्ष,चाचा ने अपने ही भतीजो पर किया तलवार से हमला

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में आईपीएल के सट्टे के पैसे नहीं देने पर तलवार से हमले का मामला सामने आया है। जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं, हमले से घायव व्यक्ति को मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है,
जहां घायल हुए परिवार के लोगों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में 3 लाख रुपए घायल संजय झारिया हार गया था। संजय झारिया को बचाने आए परिवार के लोगों समेत महिला पर भी हमला किया गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है,गढ़ा थाना क्षेत्र का श्रीचंद झारिया और नीरज झारिया शातिर सट्टेबाज है। घटना बीती देर की बताई गई है। गढ़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर,