मैहर # सामाजिक उत्थान में व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर वेबिनार का आयोजन

 मैहर # सामाजिक उत्थान में व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर वेबिनार का आयोजन
SET News:

मैहर, रामकुमार रजक। शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मैहर में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। ”सामाजिक उत्थान के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यवसायिक शिक्षा का महत्व” विषय पर केंद्रित वेबिनार के संरक्षक के रूप में डॉ.अरुण कुमार गौतम प्राचार्य, संयोजक डॉ. पीएल वर्मा, आईक्यूएसी कोडिनेटर सह संयोजक डॉ.गूंजा पंवार गृह विज्ञान विभाग डॉ.पार्थ सारथी नंदी अंग्रेजी विभाग प्रो. शैलेन्द्र प्रताप लोखंडे मनोविज्ञान विभाग रहे। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. माधवी ए मार्डिकर डायरेक्टर, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, नागपुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

दूसरे मुख्य वक्ता डॉक्टर तनुजा एस राउत प्रोफेसर एंड हेड डिपार्टमेन ऑफ फिजिकल एजुकेशन,अमरावती ने शिक्षा में नैतिकता के महत्व को निरूपित किया तथा अंतिम वक्ता डॉ. क्वीन सरकार असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, के आई आई टी भुवनेश्वर ने शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धि (AI) के विषय में विस्तृत चर्चा की। राष्ट्रीय स्तर के वेबीनार में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों, रिसर्च स्कॉलर्स, प्राध्यापको विद्यार्थियों ने सहभागिता की। आयोजन में ना केवल मध्यप्रदेश अपितु अखिल भारतीय स्तर के विद्वान, विद्यार्थी जुड़े रहे एवं शोध पत्रों का वाचन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेंद्र प्रताप लोखंडे द्वारा किया गया एवं विषय विशेषज्ञों का परिचय प्रो. अनुराग श्रीवास्तव एवं डॉ. पार्थ सारथी नंदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर डॉ. एसके पांडेय इंचार्ज, स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। ऑनलाइन वेबिनार में तकनीकी सहयोग मगध कमर्शियल सेंटर दिल्ली से श्री अनवर द्वारा दिया गया। वेबिनार की तैयारी एवं आयोजन में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया गया।

setnews desk

Related post