मैहर # तेज रफ्तार कोयले से लोड अनियंत्रित ट्रक पलटा, ड्राइवर व कंडक्टर हुए घायल

मैहर, रामकुमार रजक। अमरपाटन तेज रफ्तार कोयले से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा गया। जिसमें ड्राइवर व कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया। ड्राईवर, कंडक्टर दोनों की हालत गंभीर ईलाज के बाद संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया। यह ट्रक सिंगरौली के चितरंगी से कोयला लोड कर कटनी बमीठा जा रहा था। जानकारी के अनुसार ड्राइवर को नींद की झपकी लग जाने के चलते यह हादसा हुआ।