महैर # प्रिंटिंग प्रेस व आटोमोबाइल शो रूम में भीषण आग करोड़ों का नुक़सान

महैर, रामकुमार रजक। सतना के मुख्त्यारगंज स्थित दैनिक समाचार पत्र के प्रिंटिंग प्रेस और ऑटो मोबाइल शो रूम में शुक्रवार रात भड़की आग से हड़कंप मच गया। आग ने इस कदर विकराल रूप धारण कर लिया कि आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ती रहीं। धुएं की धुंध और दुर्गंध भी आसपास के मोहल्लों तक फैली रही। रात भर चली कोशिश के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। हालांकि दमकल वाहन सुबह भी मौके पर मौजूद रहे। इस हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे आग प्रेस की प्रिंटिंग यूनिट के मशीन रूम से लगे स्टोर सेक्शन से भड़की। बिजली की तार से उठी चिंगारी कुछ मिनट के अंदर ही लपटों में बदली और देखते ही देखते स्टोर में रखे कागज, प्लास्टिक के सामान और कार एसेसरीज को अपनी जद में ले लिया। इससे पहले कि प्रेस के कर्मचारी शोर मचा कर फायर सिलेंडर से आग रोकने की कोशिश कर पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
प्रेस की प्रिंटिंग मशीन, वहां रखा कागज, स्याही, केमिकल, प्लेट, बाल्टियां, फर्नीचर और स्टोर में रखी ऑटो एसेसरीज सब कुछ आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर फायर सेफ्टी अफसर आरपी परमार अपनी टीम और दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई।
सीएसपी महेंद्र सिंह और टीआई शंखधर द्विवेदी भी वहां पहुंचे। दमकल वाहनों ने प्रेस के पिछले गेट की तरफ से पानी की बौछारें मार कर आग बुझाने की कोशिश तेज की। लेकिन अंदर रखा कागज, प्लास्टिक और फर्नीचर के आग की चपेट में आ जाने के कारण आग फैलती गई। मौके पर जेसीबी भी बुलाई गई और एक तरफ की दीवार तोड़ दी गई। लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद आग ऑटो मोबाइल डिवीजन के ऑफिस तक पहुंच गईं। आनन-फानन में शो रूम में खड़ी गाड़ियों को बाहर निकाला गया। शो रूम में धुआं भर गया था लिहाजा उसके भी शीशे तोड़े गए। रात लगभग साढ़े 3 बजे तक चली कोशिशों के बाद आग पर काबू कर लिया गया।
जिस परिसर में समाचार पत्र का कार्यालय और यह प्रिंटिंग यूनिट है, वहीं एक हिस्से में महिंद्रा गाड़ियों का शो रूम भी है। समाचार पत्र और स्टार ऑटोमोबाइल्स के चेयरमैन का निवास भी इसी कैम्पस में है। आग लगने और हर तरफ धुआं फैलने के बाद एहतियात तौर पर आवासीय भवन से परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। हालांकि आग आवासीय परिसर तक नहीं पहुंची थी।
अखबार के दफ्तर में आग लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। तमाशबीनों की भीड़ के कारण कई बार फायर सेफ्टी टीम को काम करने में कठिनाई का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने कई बार लोगों को खदेड़ा।
बताया जाता है कि प्रिंटिंग मशीन के पास ही लगभग एक ट्रक से अधिक अखबारी कागज, मशीनें, व अन्य सामान तथा ऑटो मोबाइल्स से संबंधित पार्ट्स भी रखे थे। आग में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग से कितना नुकसान हुआ लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में करोड़ों का नुक़सान हुआ है।