जबलपुर # लावारिस हालत में पड़ी थी बुजुर्ग महिला,मोक्ष संस्था बना लावारिस महिला का सहारा,,

 जबलपुर # लावारिस हालत में पड़ी थी बुजुर्ग महिला,मोक्ष संस्था बना लावारिस महिला का सहारा,,
SET News:

जबलपुर जिले में संचालित मोक्ष संस्था द्वारा सड़कों पर गुजर बसर कर रहे लाचार बुजुर्गों की निस्वार्थ भावना से मदद कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाने से लेकर,लावारिस शवो के अंतिम संस्कार तक का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है। और अब उनकी इस मुहिम में जनता भी अपनी भागीदारी निभाती आ रही है यही कारण है कि जब कभी भी किसी आम नागरिक को किसी भी लाचार बुजुर्ग या फिर लावारिस सब की सूचना मिलती है तो तत्काल ही वह मोक्ष संस्था से संपर्क करता है। ऐसा ही एक नजर गड़ा थाना अंतर्गत त्रिपुरी चौक के पास देखने को मिला जहां पर एक अधेड़ उम्र की वृद्ध महिला बेहोश अवस्था में सड़क के किनारे लेटी हुई थी। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना मोक्ष संस्था को दी जहां पर आशीष ठाकुर द्वारा तत्काल ही अपनी संस्था के सदस्यों को भेजा गया और वृद्ध महिला को सबसे पहले उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया वृद्ध महिला के स्वास्थ्य होते ही उसे रेन बसेरा में रहने और खाने की जगह उपलब्ध करा दी जाएगी।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सब न्यूज़ के साथ जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post