जबलपुर # अपराधों को रोकने के लिए,थाना मदन महल में गुंडा परेड

 जबलपुर # अपराधों को रोकने के लिए,थाना मदन महल में गुंडा परेड
SET News:

जबलपुर पुलिस ने जिले में अपराधों को रोकने के लिए शहर के आपराधिक किस्म के लोगो की थाने में परेड कराई। थाना मदन महल में गुंडा परेड का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के कई असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी एकत्रित की और उन्हें समझाईस दी गई। पुलिस ने इन गुंडा तत्वों से एक फ़ार्म भी भरवाया और उनके मोबाइल नंबर अपडेट किये गए। पुलिस विभाग द्वारा जिले के हर थाने में महीने की पहली तारीख को गुंडा परेड आयोजित की जाती है जिसमे तमाम क्षेत्र के गुंडे शामिल होकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post