जबलपुर # दहेज़ प्रताड़ना : प्रताडित करने वाले आरोपी पति,सहित 6 पर मामला दर्ज

जबलपुर के थाना अधारताल में आकांक्षा वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी साई मंदिर के पीछे जयप्रकाश नगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दिलीप राही निवासी सिहोरा से हुयी थी शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत से दहेज का सभी समान उसे दिये थे शादीके बाद अपने ससुराल गयी शादी की पार्टी के समय रात लगभग 8 बजे पति दिलीप राही, ससुर दम्मूलाल चौधरी, सास सुशीला चौधरी, जैठ संदीप राही, नंद स्वाति राही, जेठानी सपना राही सभी दहेज को लेकर उसके प्रताड़ित किये पार्टी के तीन चार दिन बाद अपने मायके आयी माता पिता केा बतायी थी माता पिता ने सुसराल वालों से बातचीत किये तो ससुर जेठ दामाद एवं फूफा उसे लेने के लिये मायके आये तो इन लोगों के साथ अपने ससुराल चली गयी तीन चार दिन रूकी लेकिन इस बीच पति, ससुर दम्मूलाल चौधरी, सास सुशीला चौधरी, जैठ संदीप राही, नंद स्वाही राही जेठानी सपना राही सभी ने दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया एवं मायके से 5 लाख एवं फोर व्हीलर लेकर आने की बोले वह शाम लगभग 4 बजे मायके आ आई उसी दिन शाम लगभग 7 बजे पति उसके घर आये और गाली गलौज करते हुये बोले कि ससुराल आयेगी तो साथ में एक फोर व्हीलर एवं 5 लाख रूपये लेकर आना नहीं लेकर आई तो जान से खत्म कर दूंगा धमकी दिया तभी से वह अपने मायके में रह रही है। रिपोर्ट पर धारा 498 ए, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर