जबलपुर # बदमाश से नजरें मिलाने पर मिली ऐसी सजा दी कि देखकर कांप जाएगी रूह,घायल युवक का आईसीयू में चल रहा ईलाज,,

जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र में बदमाश से नजरें मिलाने पर मिली ऐसी सजा दी कि देखकर कांप जाएगी रूह,घूरने के शक में इतना मारा कि युवक का आईसीयू में चल रहा ईलाज,युवक को घसीट कर हमलावरों ने ईंट छठ के चूड़े से किए कई वार,जमीन पर लिटाकर लात घूंसों से हमला करते रहे बदमाश,जनरल स्टोर्स पर खरीदी करने गया हुआ था प्रेम जायसवाल नाम का युवक,युवक को ईंट और घूंसे मारने की वारदात हुई सीसीटीवी में हुई कैद,राइट टाउन के ग्रोवर अस्पताल के समीप हुई सनसनीखेज वारदात,युवक को मार कर अधमरा करने के बाद मौके से फरार हुए हमलावर, वीडियो में बेरहमी से पिटाई और उसके बाद दो पहिया वाहन पर सवार होकर भागते नजर आ रहे हैं हमलावर,मदन महल थाना इलाके की घटना,हमले में घायल युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती, घायल के बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,
ताजा अपडेट के लिए बने रहिए साथ न्यूज़ के साथ जबलपुर