जबलपुर # दो पक्षों में हुआ पथराव, पुलिस फोर्स तैनात

 जबलपुर # दो पक्षों में हुआ पथराव, पुलिस फोर्स तैनात
SET News:

जबलपुर,सुनील सेन। ओमती थाना अंतर्गत उडिय़ा मोहल्ला में रविवार रात करीब 11 बजे दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ही पक्षों में पथराव भी हुआ। सूचना पर ओमती, बेलबाग और हनुमानताल थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। इसके बाद भी कंट्रोल नहीं हुई, तो आठ थानों के स्टाफ के साथ एसपी आदित्य प्रताप सिंह के साथ ASP सोनाक्षी सक्सेना, ASP समर वर्मा, तीन सीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को भगाया।

 

 

jabalpur reporter

Related post