जबलपुर # मकान में लगी भीषण आग,दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

जबलपुर के थाना शहपुरा भिटोनी अंतर्गत ग्राम घूनसौर में एक मकान में विकराल आग लग गई जानकारी के मुताबिक ग्राम घंसौर निवासी बालकिशन पटेल के कच्चे मकान में रात करीबन 2:00 बजे भीषण आग लग गई आग लगने से मकान में रखा हुआ भूसा पूरा जलकर खाक हो गया और मकान भी जल गया वहीं मौके पर शहपुरा दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया दमकल टीम चार बार पानी भरकर आग बुझाने लाई तब आग पर काबू पाया गया वहीं मौके पर पहुंची शहपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि मकान में केसे आग लगी फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,