जबलपुर # चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या करने वाला 16 वर्षिय विधि विवादित बालक गिरफ्तार 

 जबलपुर # चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या करने वाला 16 वर्षिय विधि विवादित बालक गिरफ्तार 
SET News:

 

जबलपुर में 13 वर्षीय मासूम को चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या करने वाला 16 वर्षीय विधिवत अपराधी लड़के को गिरफ्तार किया गया है थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी ने बताया कि रात में सूचना मिली कि तीन लड़कों को हमले में घायल होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि घायल रेहान को गंभीर हालत में सीने में चाकू लगने से मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है मेडिकल कॉलेज पहुॅची पुलिस को मोहम्मद शहीद उम्र 35 वर्षीय बड़ी मदर टेकरी हुसैनी चौक भारत में आटा चक्की के सामने थाना हनुमानताल पुलिस ने बताया कि ऑटो चलाने का काम करता है दिनांक 03/06/24 की रात लगभग 10-30 बजे हुसैनी चौक बड़े मैदान में बैठा था उसी समय उसके दोस्त राजा ने बताया कि आपके बेटे रेहान को किसी व्यक्ति ने चाकू मारकर घायल कर दिया है वह छोटे मैदान के पुल के पास अपने बेटे रेहान के पास देखने पहुंचा तो देखा कि बेटे के सीने में चोट लगी थी बहुत ज्यादा बनता है आज तेरे को जान से खत्म कर देता हूँ अचानक जान से मारने की नियत से चाकू मार कर सीन में चोट पहचाचा दी मैं चिल्लाया तो मेरे दोस्त मोहसिन और ईशान के बीच बचाव करने लगे तो उस लड़के ने उन्हें भी चाकू से मारा है ऐसा रेहान ने बताया है ।

भतीजा रेहान मेडिकल कॉलेज पहुचने के बाद से कुछ बोल नहीं पा रहा है, सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया है, रिपोर्ट पर धारा 307, 324 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

वहीं उपचार के दौरान आज सुबह करीब 4 बजे 12 वर्षीय मोहम्मद रेहान की बड़ी मदार टेकरी छोटे मैदान पुल के पास हनुमानताल की मौत हो गई है। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजावते हुए प्रकरण में धारा 302 भादवि बढ़ाई गई।

सरकार की तलाश कर 16 वर्षीय विधिवत अपराधी बालकों को अभियोग में शामिल करने के लिए चाकू जप्त कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के साक्ष्य प्रस्तुत किए जाते हैं, जो विधिवत अपराधी बालकों को अभियोग में शामिल करने के लिए चाकू जप्त कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के साक्ष्य प्रस्तुत किए जाते हैं,

सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post