जबलपुर # रेलकर्मी ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या

 जबलपुर # रेलकर्मी ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या
SET News:

जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रेलकर्मी ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना भेड़ाघाट थाना की हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते रेल कर्मी ने यह कदम उठाया है। मृतकों के नाम नरेंद्र, रीना,सानवी और मानवी है। जानकारी मिलते ही जीआरपी सहित भेड़ाघाट थाना पुलिस अमला मौके पर पहुंचा है। मर्ग कायम कर चारों शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

jabalpur reporter

Related post