पिता के बाद पुत्र को हराया गणेश ने, लगातार पांचवीं बार बने सांसद।

सतना लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश सिंह ने लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी एवं सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को 84949 मतों के अंतर से पराजित कर नवंम्बर महीने में विधानसभा चुनाव में 4 हजार वोटों से हुई अपनी हार का बदला ले लिया है।
भाजपा के गणेश सिंह सतना सीट से पांचवी बार सांसद निर्वाचित होने वाले और पिता के बाद पुत्र को भी उसी चुनावी मैदान में पटखनी देने वाले पहले राजनेता हैं। गणेश सिंह की जीत से भाजपाई खेमे में जश्न का माहौल है। उत्साहित कार्यकर्ताओ ने मतगणना स्थल पर ही फूल मालाओं से नवनिर्वाचित सांसद गणेश सिंह का स्वागत कर बधाई दी और शानदार आतिशबाजी कर शहर में विजय जुलूस भी निकाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र
विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में सुबह 8 बजे शुरू हुई। मतगणना के पश्चात रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सतना अनुराग वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी गणेश सिंह को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा से 84949 मतों से विजयी घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सभी एआरओ एवं गणना प्रेक्षक उपस्थित रहे।
मिले 459728 वोट
मतगणना के अंतिम परिणाम पत्रक और रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार लोकसभा क्षेत्र सतना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गणेश सिंह को 459728 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 374779 मत मिले। इस प्रकार गणेश सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिद्धार्थ कुशवाहा से 84949 मतो से विजयी घोषित किए गए। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी 185618 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।कलेक्टर- एसपी करते रहे निगरानी
मतगणना के दौरान स्थल पर बने कंट्रोल रूम में कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल, सीईओ संजना जैन एवं एडीएम स्वप्निल वानखेड़े मौजूद रहे। वे हर स्थिति पर नजर बनाए रहे।