जबलपुर # नहाते समय नर्मदा नदी के पानी में डूबने से 2 की मौत,परिवार में मातम, नर्मदा घाटों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से हो रही घटनाएं,,,

जबलपुर के थाना भेडाघाट में नर्मदा नदी के पानी में नहाने समय 2 व्यक्तियों के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संजय रैकवार उम 33 वर्ष निवासी पंचशील स्कूल के सामने कांचघर ने बताया कि उसका भांजा राहुल रैकवार, शुभम साहेबराव एवं विक्की रैकवार, कमल रैकवार के साथ नर्मदा नदी नहाने भेड़ाघाट गोपालपुर आया था, नहाते समय राहुल रैकवार उम्र 32 वर्ष निवासी पंचशील स्कूल के सामने कांचघर घमापुर एवं कमल रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी गोकलपुर रांझी के नर्मदा नदी में डूब गये है। सूचना पर गोताखोरों से तलाश कराई जा रही थी। गोताखोरों के द्वारा तलाश करते हुये राहुल रैकवार एवं कमल रैकवार का शव नर्मदा नदी के पानी से निकाला गया हैै। राहुल रैकवार एवं कमल रैकवार की नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।