जबलपुर # पूर्व कांग्रेस पार्षद का होटल संचालक भाई खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम ने पंचशील नगर में मारा छापा, चार गिरफ्तार,

 जबलपुर # पूर्व कांग्रेस पार्षद का होटल संचालक भाई खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम ने पंचशील नगर में मारा छापा, चार गिरफ्तार,
SET News:

जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र की रामपुर चौकी अंतर्गत पंचशील नगर में एक मकान में पुलिस ने दबिश देकर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का भांडाफोड़ किया। उक्त कारोबार का संचालन कांग्रेस पार्षद राममोहन उर्फ कल्लन गुप्ता का होटल संचालक भाई राकेश उर्फ टिपू गुप्ता, बल्ली गुप्ता कर रहे थे। पुलिस ने मौके से पंचशील नगर निवासी 49 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव, दीक्षितपुरा निवासी 29 वर्षीय गोरांस रजक, पंचशील नगर निवासी 32 वर्षीय राजीव यादव और ग्रीन सिटी निवासी 39 वर्षीय गुड्डा पोहर का गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लेपटॉप, 11 मोबाईल, 3 केलकुलेटर समेत 8 हजार तीन सौ रूपये नगदी और लाखों का हिसाब-किताब लिखी डायरी बरामद करते हुए फरार टिपू और बल्ली गुप्ता की तलाश शुरु कर दी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post