जबलपुर # 90 वर्षिय वृद्धा की अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

 जबलपुर # 90 वर्षिय वृद्धा की अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
SET News:

जबलपुर के थाना पाटन मे दिनांक 1-6-24 को गया प्रसाद गोंड़ ठाकुर निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने सूचना दी थी कि प्रमोद राव निवासी गुरू मोहल्ला पाटन के महुआखेड़ा रेाड के पास स्थित खेत में बनी टपरिया मे परिवार सहित रहता है उसकी मां सिया बाई गोंड़ ठाकुर उम्र 90 वर्ष चौधरी मोहल्ला पाटन में बने स्वंय के घर में अकेली रहती थी जो दिनंाक 30-5-24 को दोपहर लगभग 12 बजे घर बिना बताये कहीं चली गयी थी जिनकी काफी तलाश करने पर नहीं मिली थी । दिनॉक 1-6-24 केा सुवह लगभग 9-30 बजे मां सिया बाई की तलाश करते समय उसके छोटे भाई की बहू प्रेमरानी एवं बड़े लड़के की बहू सविता रानी महुआखेड़ा रेाड तरफ गयी जिन्हौंने आकर बताया कि तलाश करते समय महुआखेड़ा रोड़ के पास के नाले के अंदर पानी में मां सिया बाई मृत अवस्था में पड़ी मिली वह अपने परिवार के लोगों के साथ जाकर देखा मां सियाबाई पानी के अंदर मृत अवस्था में नाले में पड़ीं थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

जांच दौरान मृतिका के परिजन एवं साक्षियों के कथन लिये गये । प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला दबाने के कारण श्वांस अवरूद्ध होने से होना लेख है।

पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि जीवित होने पर सिया गले मे सोने की पंचाली,नाक में सोने की खुटिया,हाथों में चांदी की चूड़िया पहने थी परंतु मृतिका के शव पर उक्त जेवरात नहीं मिले तथा मृतिका के गुम होने के पश्चात से ही पड़ौसी छुट्टू काछी निवासी पाटन एवं साथ में रहने वाला दौस्त अंशू निवासी दमोह के गायब है।

प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतिका के पहने हुये उक्त जेवरात पाने के आशय से गले दबाकर हत्या कर शव को छुपाने की दृष्टि से नाले मे डाला जाकर साक्ष्य नष्ट करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये संतोष उर्फ छुट्टू काछी उम्र 37 वर्ष निवासी पाटन एवं अंशू अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी दमोह को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी दोनों ने घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपियों के निशादेही पर मृतिका के सोने चांदी के जेवर जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण मंे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 6-6-24 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य के नेतृत्व उप निरीक्षक भारत सिंह, प्रधान आरक्षक दशरथ उइके, आरक्षक धनंजय मिश्रा, रविकांत दुबे, संजय, रामगोपाल की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post