जबलपुर # मंदिर दर्शन कर लौट रही साक्षी किन्नर पर चाकुओं से हमला कर लूट, विरोध करने पर 7 से 8 जगह चाकुओं से हमला कर किया लहूलुहान,

जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में मंदिर दर्शन कर लौट रही साक्षी किन्नर पर चाकुओं से हमला कर लूट, सोने की चेन और कान के बालियां लूटकर बदमाश हुआ फरार, आशीष यादव बताया जा रहा लूट की बारदात करने बाले बदमाश का नाम, लूट का विरोध करने पर 7 से 8 जगह चाकुओं से हमला कर किया लहूलुहान, मंदिर से लौटते वक्त लुटेरे ने वारदात को दिया अंजाम, घायल साक्षी किन्नर को ईलाज के लिए ले जाया विक्टोरिया अस्पताल, हालात गंभीर होने के चलते मेडिकल अस्पताल किया रैफर, हनुमानताल थाना क्षेत्र के बड़ी खेरमाई मंदिर के पास नर्मदा मैदान की बताई जा रही घटना, सूचना पर पहुची पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,