जबलपुर # एसपी को सामने देखकर दारु खोरों ने लगाई दौड़, थाना पुलिस का काम कप्तान ने कर दिखाया

जबलपुर – एसपी को सामने देखकर दारु खोरों ने लगाई दौड़, सड़कों को ओपन बार में तब्दील करने वाले शराबियों पर पुलिस ने शहर भर में कसा शिकंजा,एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने शहर के कई इलाकों में पहुंचकर किया औचक निरीक्षण, शराब दुकानों के आसपास खुले में शराब पीने वालों में मची अफरा तफरी, सार्वजनिक जगहों से लेकर खुले मैदानों और अन्य स्थलों पर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दर्जनों शराबियों को पकड़ कर दी गई कड़ी समझाइश, एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर सड़कों पर उतरा पुलिस महकमा, टीआई से लेकर सीएसपी और अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने इलाकों में चलाया अभियान,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,