जबलपुर # बेटे के बेरोजगार होने पर पिता आए दिन देते थे ताना, पिता के ताने से दुखी होकर बेटे ने जहर खाकर की आत्महत्या,,

 जबलपुर # बेटे के बेरोजगार होने पर पिता आए दिन देते थे ताना, पिता के ताने से दुखी होकर बेटे ने जहर खाकर की आत्महत्या,,
SET News:

जबलपुर में पिता के रोज-रोज के तानों से परेशान होकर बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि पिता बेटे के बेरोजगार होने पर आए दिन ताना मारा करते थे कि घर में ही पड़ा रहता है बेरोजगारों की तरह कहीं जहर खाकर मर क्यों नहीं जाता।

पिता की बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी की उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल गोहलपुर थाना को एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि सत्यम कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी जागृति नगर गोहलपुर के रहने बाले युवक ने जहरीली वस्तु के सेवन के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया था जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।

मर्ग जांच के मृतक की मां सुनीता कुशवाहा एवं पड़ौसियों के कथन लिए गये जिन्हौंने बताया कि सत्यम कुशवाह बेरोजगार था कोई काम धंधा नहीं करता था इस बात को लेकर सत्यम के पिता संतोष कुशवाहा के द्वारा आये दिन बोला जाता था कि तू घर में पड़ा रहता है कोई काम नहीं करता है जहर खाकर क्यों नहीं मर जाता है।

पूरे मामले में जांच के बाद पिता संतोष कुश्वाह द्वारा बेटे सत्यम कुशवाहा को आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना पाये जाने पर पिता संतोष कुशवाहा के विरूद्ध धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पिता संतोष कुशवाहा गिरफ्तार कर लिया है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post