जबलपुर # धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी अमित खम्परिया की गिरफ्तारी पर 10 हजार का किया ईनाम उद्घोषित

 जबलपुर # धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी अमित खम्परिया की गिरफ्तारी पर 10 हजार का किया ईनाम उद्घोषित
SET News:

जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी अमित खम्परिया की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का किया ईनाम उद्घोषित थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमंाक 134/2022 धारा 420, 406, 386, भा.द.वि. एवं अपराध क्रमंाक 141/2022 धारा 294, 323, 506 भादवि तथा धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क, एससीएसटी के प्रकरण में आरोपी अमित खम्परिया उम्र 52 वषर् निवसी दुगार् कालोनी संजीवनी नगर को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को 3.000 (तीन हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा दिनाॅक 9-8-23 को की गयी थी। 

फरार आरोपी अमित खम्परिया की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।

उपरोक्त प्रकरण के फरार आरोपी अमित खम्परिया उम्र 52 वषर् निवासी दुगार् कालोनी संजीवनी नगर को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को पुरूस्कृत किये जाने हेतु उक्त उद्घोषित राशि 3000/- (तीन हजार रूपये ) से बढाई जाकर 10,000/-(दस हजार रूपये) किये जाने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।

jabalpur reporter

Related post