जबलपुर # शहर में मचा रेव पार्टी का हल्ला,सेक्स रैकेट की खबर पर होटल में छापा

 जबलपुर # शहर में मचा रेव पार्टी का हल्ला,सेक्स रैकेट की खबर पर होटल में छापा
SET News:

जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल से एक विदेशी युवती को अभी रक्षा में लेते हुए पूछताछ की जा रही। थाना प्रभारी विपिन तमाकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ़ोताल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मिड जर्नी होटल में उज़्बेकिस्तान की एक युवती के ठहरे होने की खबर विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए विदेशी युवती को अभी रक्षा में लिया है। इस दौरान होटल के संचालक से भी शक्ति से पूछताछ की जा रही है क्योंकि होटल संचालक द्वारा भी युवती के रुकने की खबर को गुप्त रखा गया था। और थाने में इसकी कोई भी सूचना नहीं दी गई थी। प्रारंभिक जांच में युवती के पास से जो भी दस्तावेज मिले हैं वह सभी सही पाए गए हैं अब पुलिस युवती से जबलपुर में रुकने और यहां से संबंधित कार्यों के विषय में पूछताछ कर रही है।

Sunil sen SET News jabalpur

 

jabalpur reporter

Related post