जबलपुर # माँ नर्मदा के घाट को आखिर कौन कर बदनाम,,

जबलपुर मां नर्मदा की गोद में बसा तिलवारा घाट इन दिनों शराब खोरी और आसामाजिक तत्वों का अड्डा बनता चला जा रहा है घाट के किनारे बिक रही अबैध शराब और नशा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। तिलवारा घाट में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन उन्हें घाट पर कब्जा जमाए बैठे लोग और महिलाएं शराब के नशे में श्रद्धालुओं से बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। शराब के नशे में गंदी-गंदी गालियां देकर आपस में बात कर रहे हैं। और इन सब का कारण घाट के किनारे हो रही अनैतिक गतिविधिया हैं।
बताया जाता है कि पुल के नीचे बनी झुग्गी झोपड़ी में, अबैध शराब, देह व्यापार से लेकर कई अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। बताया जाता है कि नई उम्र की युवा घाट में घूम-घूम कर शराब बेचते हैं। घाट के किनारे हो रही अबैध गतिविधियों के चलते जो आम जनमानस अपने परिवार के साथ नर्मदा घूमने के लिए पहुंचते थे उन्होंने घाट पर आना कम कर दिया है। घाट पर आने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस को इस संबंध में कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,