जबलपुर # मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी पर लगाम कसेगी पुलिस

 जबलपुर # मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी पर लगाम कसेगी पुलिस
SET News:

जवलपुर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी पर लगाम कसेगी पुलिस,

मरीजों और परिजनों को राहत देने बनाया जाएगा विशेष काउंटर,

सरकारी दर पर मिलेगी एम्बुलेंस की सुविधा,

एडिशनल एसपी समर वर्मा ने एंबुलेंस संचालकों और चालकों के साथ की बैठक,

संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालको की मनमानी से हर कोई है परेशान,

मरीज को मंजिल तक ले जाने के लिए आप स में ही भिड़ जाते हैं एंबुलेंस के चालक,

प्रशासन की पहल के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और परिजनों को मिलेगी राहत,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post