जबलपुर # भीषण सड़क हादसा पिकअप वाहन पलटने से 3 की मौत, पांच घायल

जबलपुर शहर से 65 किलोमीटर दूर स्थित खितौला थाना अंतर्गत शरदा गांव के पास आज शाम करीब साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार वाहन सड़क पार कर रहे चीतल को बचाने के प्रयास में पलट गया। वाहन में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिकअप वाहन में सभी लोग सवार होकर खितौला से कटनी तरफ जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस अब मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,