जबलपुर # चुकारा नही चुकाने पर अवैध शराब तस्कर को उठा ले गए आबकारी अधिकारी,शराब तस्कर के परेशान परिजन ने लगाए अधिकारियों पर आरोप

क्रेशर बस्ती में चुकारा नही चुकाने पर अवैध शराब तस्कर को उठा ले गए आबकारी अधिकारी शराब तस्कर के परिजन परेशान लगाए अधिकारियों पर आरोप
जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत क्रेशर बस्ती में एक अवैध शराब तस्कर को आबकारी विभाग का चुकारा नहीं चुकाने पर महंगा पड़ गया इस घटना में अवैध शराब तस्कर के परिजनों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह 10% कमीशन पर शराब दुकान से बस्ती में लाकर शराब बेचने का काम करते हैं जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं वही जब देर रात को आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तुम मौके से शराब की जपती तो बने साथी में वसूली के नाम पर 50,000 रुपए की मांग करने लगे वही जब चुकर हो जाने में शराब तस्कर असफल हुआ तो आबकारी विभाग के अधिकारी उसे अपने कब्जे में लेकर चले गए जिसके बाद अगले दिन तक शराब तस्कर का कोई सुराग नहीं लग रहा है जिसके चलते परिजन परेशान हो रहे हैं !
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,