जबलपुर # जेल में करते थे गैंगवार,चार कुख्यात बदमाशों को जिले के बाहर की जेल में किया गया शिफ्ट,,

 जबलपुर # जेल में करते थे गैंगवार,चार कुख्यात बदमाशों को जिले के बाहर की जेल में किया गया शिफ्ट,,
SET News:

 

जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में ढाई हजार से अधिक कैदी बंद हैं। इसमें से कुछ ऐसे कैदी भी हैं जो कि जब जेल से बाहर रहते हैं तो अपराध करते हैं, और जब जब जेल के अंदर रहते हैं, तो हंगामा करते हैं। लिहाजा जेल में सुरक्षा और गैंगवार को देखते हुए ऐसे कैदियों को जिले की दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाता हैं। जबलपुर जेल में बंद चार कुख्यात बदमाशों को प्रबंधन ने प्रदेश की अलग-अलग जेल में शिफ्ट करवाया हैं। चारों ही कैदी गैंगवार करने की तैयारी में थे, पर इससे पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

उज्जैन-इंदौर शिफ्ट बदमाश छोटू चौबे जो कि अपने ही दोस्त अनिराज नायडू की हत्या सहित कई संगीन अपराधों के मामलों में जबलपुर जेल में बीते चार माह से बंद हैं। हाल ही में जेल में उसका सजय सारंग से विवाद हुआ था। संजय ने छोटू पर हमला किया था। इसके बाद जेल प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की। जेल में बढ़ती घटनाओं का देखते हुए जेल प्रशासन में छोटू चौबे, संजय सारंग सहित राजा आशीष और बदमाश रुपेन्द्र का अलग-अलग जेल भिजवाया।

छोटू चौबे का बड़वानी जेल में, राजा आशीष का इंदौर, संजय सारंग का उज्जैन और रुपेन्द्र का रतलाम जेल में रखा गया है,

एक माह पहले हुआ था विवाद जबलपुर निवासी छोटू चौबे और संजय सारंग दोनों ही अपनी गैंग ऑपरेट करते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से दुश्मनी भी चली आ रही है। बदमाश छोटू चौबे शातिर बदमाश अनिराज नायडू की हत्या के मामले में जेल में बंद है, वहीं शातिर बदमाश संजय सारंग के खिलाफ कई संगीन अपराध दर्ज हैं। छोटू और संजय के बीच हुई गैंगवार की घटना के बाद जेल मैनुअल के मुताबिक दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

छोटू चौबे और संजय सारंग के साथ ही दो बदमाश

राजा आशीष और रुपेन्द्र हैं, जो कि कुख्यात बदमाश हैं। जेलर मदन कमलेश ने बताया कि चारों ही बदमाश बाहर तो अपराध करते हैं, साथ ही जेल में भी अनुशासन से नहीं रहते हैं। जिसके चलते जेल की व्यवस्थाएं गड़बड़ होती हैं। यही कारण हैं कि सुरक्षा के मद्देनजर चार बदमाशों का अलग-अलग जेल में भेजा गया हैं।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post